सुनाद न्यूज
कुलदीप गौड़
कानपुर देहात। यह हैं कानपुर देहात की सिकंदरा तहसील के गांव फरीदपुर निटर्रा के बाबूलाल। बाबूलाल जागरूक किसान हैं। जैविक खेती को बढ़ावा देने वाले सफल किसान बाबूलाल ने इस बार बनारस के सब्जी अनुसंधान संस्थान से लाई गई लाल भिंडी बोई है। एक विस्वा खेत में बोई लाल भिंडी पांच किलो प्रतिदिन निकल रही है। सवा सौ रुपये से लेकर पचास रुपए तक बिक रही है। भिंडी स्वास्थ के गुणों से भरपूर है।
खीरा का जवाब नही
बाबूलाल ने भिंडी के अलावा दस विस्वा खेत में खीरा की फसल बोई है। बाबूलाल ने बताया कि एक खीरा की जगह दो दो खीरा लग रहे हैं। जिससे अच्छी इनकम हो रही है।
कहिन अपन बात
बाबूलाल जागरूक किसान है। मेहनत के साथ खेती करते हैं। उससे इनकम भी हो रही है। अशोक कुमार,अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर कानपुर देहात