डीएम ने बैठक में अधिकारियों को दिखाया आईना,दिए कड़े निर्देश

लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में लाएं प्रगति : जिलाधिकारी

अवैध शराब पर अभियान चलाकर करें कार्रवाई

राशन की दुकानों पर बांट माप विभाग करे कार्यवाही

वसूली तहसील स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर बढ़ाई जाए:जिलाधिकारी

अनाधिकृत शराब की बिक्री पाई जाने पर टोल फ्री नंबर 18002701988 पर करें सूचित

कानपुर देहात  21 अगस्त 2023।जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में सोमवार को कर-करेत्तर राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक  मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापार कर, परिवहन, आबकारी, विद्युत, खनन, राजस्व विभाग के साथ, स्टाम्प सिंचाई, मण्डी इत्यादि की भी समीक्षा की।
विभागों की तहसील स्तर पर समन्वय स्थापित कर कार्य योजना हो तैयार
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने भू राजस्व, परिवहन , विद्युत विभाग द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कम राजस्व वसूली पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति हर हाल में करें। उन्होंने सभी विभागों को तहसील स्तर पर समन्वय स्थापित कर कार्य योजना तैयार करते हुए वसूली में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए।

नकली शराब पर नियंत्रण,परचून की दुकानों से शराब की न हो बिक्री

डीएम ने आबकारी अधिकारी को मासिक लक्ष्य के सापेक्ष 84.22% प्रगति पाए जाने पर इंफोर्समेंट बढ़ाएं जाने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने कहा कि नकली शराब पर नियंत्रण रखें, परचून की दुकानों से शराब बेचे जाने की शिकायत प्राप्त हो रही है जिस पर अभियान चलाकर कार्रवाई करें, शराब की दुकानों पर यह सुनिश्चित करें कि वहां सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग ना हो। उन्होंनें जीएसटी से संबंधित पंजीकरण बढ़ाए जाने के भी निर्देश दिए।
बाट माप अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी संयुक्त टीम बनाकर राशन की दुकानों पर करें छापेमारी डीएम ने बांट माप अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी को संयुक्त टीम बनाकर राशन की दुकानों पर छापेमारी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राशन की दुकान में हर हाल में घटतौली पर नियंत्रण लगना चाहिए।

चार ईओ को लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पाए जाने पर लगाई कड़ी फटकार

डीएम ने नगर पालिका झींझक,शिवली, सिकंदरा व रूरा के अधिशासी अधिकारी को मासिक लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पाए जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए शत प्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त अन्य नगर निकाय को भी राजस्व वसूली में क्रमिक सुधार लाने के निर्देश दिए।
अभियान चलाकर चेकिंग करें, बड़े बकायेदारों के खिलाफ वसूली की कार्रवाई करे बिजली विभाग के अधिकारी
उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एसडीओ के साथ अभियान चलाकर चेकिंग करें, बड़े बकायेदारों के खिलाफ वसूली की कार्रवाई करें।

किसी भी दशा में जनपद में अवैध खनन नहीं होना चाहिए।

डीएम ने कहां किसी भी दशा में जनपद में अवैध खनन नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यदि किसी भी अनाधिकृत स्थान पर शराब की बिक्री होती पाई जाती है तो तत्काल टोल फ्री नंबर 18002701988 पर सूचित करें जिसमें आप का नाम बतौर शिकायतकर्ता गुप्त रखा जाएगा।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमित कुमार राठौर आबकारी अधिकारी, परिवहन सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

About sunaadadmin

Check Also

सीडीओ के दिवस से गायब दो अधिकारी,लगेगी क्लास

मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील मैथा में सुनी जन समस्याएं एवं समस्याओं का कराया निस्तारण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *