उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जन-जन के स्वर्णिम सपनों को साकार कर रही है-राकेश सचान
कानपुर नगर,20 अगस्त 2023।सिग्ना कॉलेज आफ फार्मेसी धरमंगदपुर कानपुर नगर में कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश (खादी ग्राम उद्योग) राकेश सचान ने 98 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किया।
समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार जन-जन के स्वर्णिम सपनों को साकार कर रही है लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नौकरी न मिलने पर कोई छात्र-छात्रा परेशान ना हों वह अपना उद्योग शुरू करें मैंने देखा है मेरे मित्र मुरलीधर कढ़ाई में साबुन बनाते थे। और इतना आगे बढ़ गए कि उनका देश और दुनिया में काम है और नाम है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद रहे लोग
समारोह का संचालन पल्लवी शुक्ला ने किया। समारोह में मुख्य तौर पर डॉ० विशाल भार्गव (डायरेक्टर), डॉ० सौरभ भार्गव (डायरेक्टर), नीरज कुमार सचान (प्राचार्य), असिस्टेंट प्रोफेसर प्रतिभा देवी, असिस्टेंट प्रोफेसर अंशुमन प्रजापति, लेक्चरर ललिता शर्मा, लेक्चरर शिवानी राणा, लेक्चरर जय किशन जायसवाल, असिस्टेंट प्रोफेसर शिप्रा सोनकर, लेक्चरर मोहम्मद जुबेर अरशद, लेक्चरर अरुण कुमार मिश्रा, लता गुप्ता मृदुल द्विवेदी लैब टेक्नीशियन, विश्वजीत बनर्जी, मोहम्मद सिरोज, रवि यादव, अंजली सिंह, आदित्य राज, सुनील कुमार त्रिपाठी, पिंकी सिंह चौहान कालेज का स्टाफ आदि मौजूद रहे।
छात्र ने योगी मोदी सरकार की सराहना की
सरकार प्रदेश के होनहार छात्र-छात्राओं को मोबाइल,टैबलेट मुफ्त में बांट रही है। समारोह में मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाकर उनके संबोधन का स्वागत किया। साथ ही छात्राओं ने स्वागत गीत गाया वहीं डी. फार्मा फाइनल ईयर के छात्र रामेश्वर कश्यप ने टैबलेट पाकर मोदी और योगी सरकार की जमकर सराहना की।