मंत्री की बैठक में राशन कार्ड व जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनने में लापरवाही का मुद्दा उठा

भारत सरकार राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने की विकास कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश

कानपुर देहात 19 अगस्त 2023। ग्रामीण विकास, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री, भारत सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता में उनके आवास पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में राशन कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने लापरवाही पाए जाने पर संबंधित खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर लोगो के राशन कार्ड, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए । इस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना करें।
मूसानगर क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें वृहद गौशाला निर्माण, पेयजल, सड़क, शौचालय, विद्युत, आवास आदि प्रमुख रहे। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त कार्यों में प्रगति लाते हुए शीघ्र कार्यों को कराएं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जनता को लाभ अवश्य दिया जाए। इसके पश्चात मंत्री निरंजन ज्योति ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ गोशाला में पहुंचकर गोवंश को रोटी खिलाई।संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About sunaadadmin

Check Also

खड़ी ट्रेन में मालगाड़ी ने मारी टक्कर,कई की मौत

पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। मालगाड़ी ने सियालदाह जाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *