कानपुर देहात,14अगस्त 2023। प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई कानपुर देहात संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पुरानी पेंशन सहित 18 सूत्री मांग पत्र कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और राज्य मंत्री अजीत पाल सिंह से भेंट करके ज्ञापन सौंपा गया। मुख्य रूप से बृजेश यादव,ब्लाक मंत्री मैथा,बृजमोहन सिंह ब्लॉक अध्यक्ष रसूलाबाद, दीपक कटियार ब्लॉक अध्यक्ष संदलपुर, सुरेंद्र कटियार ब्लॉकअध्यक्ष राजपुर अरुण कटियार ब्लॉक मंत्री अकबरपुर, आदित्य राव सुमन ब्लॉक मंत्री अमरौधा उपस्थित रहे।