मैथा तहसील में कंप्यूटर आपरेटर की मनमानी

कानपुर देहात,07 अगस्त2023। मैथा तहसील में आय,निवास,जाति प्रमाण पत्र बनवाने में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कंप्यूटर आपरेटर कई कई दिन तक आवेदन लटकाने के बाद लेखपालों को भेजता है। जिससे प्रमाण पत्र बनने में समय लगता है। कमलाकान्त ने बताया कि बेटे का निवास प्रमाण पत्र बनवाने का आवेदन शनिवार को किया था। जिसे सोमवार को लेखपाल को भेजा गया है। हालाकि कंप्यूटर आपरेटर का कहना है। कि इन्वर्टर न होने व अन्य काम करने के चलते समय लग जाता है। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि जानकारी कराई जा रही है। समय से काम कराया जाएगा।

About sunaadadmin

Check Also

सीडीओ के दिवस से गायब दो अधिकारी,लगेगी क्लास

मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील मैथा में सुनी जन समस्याएं एवं समस्याओं का कराया निस्तारण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *