-प्रति वर्ष वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी को होता है आयोजन
-बड़ी संख्या में आश्रम में जुटे लोग
-महंत हरिशणम पांडेय की देखरेख में हुआ आयोजन
सुनाद न्यूज टीम
9 मई 2022।
कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के उत्तर भारत में विख्यात शोभन आश्रम में वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कराए गए। विद्वान आचार्यों द्वारा मंत्रोचार के साथ कई जनपदों से आए 276बटुकों का विधिविधान से यज्ञोपवीत संस्कार करवाया गया। इस दौरान शोभन सरकार की जय के जयघोष से आश्रम गूंजता रहा।
शोभन आश्रम में प्रतिवर्ष वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत कराए जाने की परंपरा शोभन सरकार ने शुरू करवाई थी। उनके गोलोकवासी होने व कोरोना काल के चलते विगत दो वर्षों से कुछ बटुकों का ही यज्ञोपवीत संस्कार करवाकर इस परंपरा का निर्वहन किया गया।
कई जिलों से संस्कार कराने के लिए पहुंचे
इस वर्ष आश्रम के सर्वराकार महंत हरिशरणम पाण्डेय की देखरेख में कानपुर देहात,कानपुर नगर,उन्नाव,लखनऊ करीब 276 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार करवाया गया।इस मौके पर रामू तिवारी,सतीश शुक्ला,अखिलेश पांडेय,कृष्ण बिहारी मौजूद रहे।