कानपुर देहात,24 जुलाई 2023। जिले की नई सीडीओ लक्ष्मी एन ने अधिकारियों की नकेल कसने के लिए खंड विकास अधिकारियों के पदों पर फेरबदल किया है। रसूलाबाद के बीडीओ कमलेश कुमार को मैथा नया बीडीओ बनाया है। अभी तक बीडीओ का चार्ज मैथा के एसडीएम जितेंद्र कटियार के पास था। जब कि रसूलाबाद में बीडीओ का अतिरिक्त चार्ज जिले के परियोजना निदेशक जिला विकास ग्राम अभिकरण वीरेंद्र कुमार को सौंपा गया है। विजय शंकर शुक्ला को डेरापुर का बीडीओ बनाया गया है। उपायुक्त श्रम रोजगार प्रेम प्रकाश त्रिपाठी को अतिरिक्त चार्ज के रूप में झींझक का बीडीओ का पद भी थमाया गया है। उपायुक्त स्वता रोजगार गंगाराम को राजपुर बीडीओ का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। साथ ही अमरौधा ब्लाक के कार्यक्रम अधिकारी का चार्ज भी दिया गया है।
Check Also
अवैध कब्जा वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही-डीएम
*सभी अधिकारी आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण स्वयं करें सुनिश्चित ।**कोई भी शिकायत …