कानपुर देहात,24 जुलाई 2023।जनसूचना की समय पर ग्रामीण को सूचना ने देने पर तहसीलदार मैथा को आयोग ने तलब किया है। मामले की सुनवाई राज्य सूचना आयुक्त 27 जुलाई को करेगी।
मैथा तहसील के प्रतापपुर उदैत के रहने वाले अनिल कुमार ने 13 अगस्त 21 को सूचना तहसील मैथा के जनसूचना अधिकारी से गांव की जमीनों से जुड़ी कुछ सूचनाएं मांगी थी। सूचनाएं न मिलने पर मामला बढ़कर सूचना आयोग पहुंच गया। राज्य सूचना आयुक्त रचना पाल ने जनसूचनाधिकारी व मैथा के तहसीलदार सुभाष चंद्र यादव को 27 जुलाई को कागजात के साथ तलब किया। पूर्व में तैनात रही तहसीलदार को भी सूचना आयुक्त ने कारण बताने के लिए बुलाया है।
Check Also
मैथा के अधिवक्ता बोले,हमारी भी सुननी पड़ेगी
कानपुर देहात,11 अप्रैल 2025। मैथा तहसील में चेंबर गिराए जाने व मांगे पूरी न किए …