शिवली,23 जुलाई 2023। मैथा तहसील की ग्राम सभा टोडरपुर में शनिवार को पौधरोपण किया गया। एसडीएम जितेंद्र कटियार व ग्राम प्रधान किरन अग्निहोत्री ने पौधरोपण की शुरुआत की। अमरूद,आम,नीबू,आंवला के तीन सौ पौधे रोपे गए। इस मौके पर ग्राम सचिव ह्रदयेश,विवेक श्रीवास्तव,राजाबाबू अग्निहोत्री,आशीष मौजूद रहे।
Check Also
कानपुर देहात में संभावित सूखे को लेकर अधिकारियों की तैयारी बैठक
जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ संभावित सुखे के दृष्टिगत आयोजित की गई बैठक कानपुर देहात 3 …