कानपुर देहात,15 जुलाई 2023। शिवली केबाघपुर में पेट्रोल पंप पर करेंट की चपेट में आकर मृतक सूरज के मामले में पंप मालिक प्रभू तिवारी,पिता हीरामनियां,भतीजे राघव,अनुज सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या,साजिश सहित कई धाराओं में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।इसके अलावा कुछ अज्ञात कर्मचारियों को भी आरोपी बनाया गया है।
मृतक के पिता नीरज मिश्रा ने पुलिस को बताया कि उसके लड़के को ले जाकर लाइट ठीक कराने के लिए चढ़ा दिया। और फिर जानबूझकर जनरेटर चलवा दिया। जिससे उसके लड़के की करेंट की चपेट में आकर मौत हो गई। इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Check Also
दिल्ली से गांजा लाए शिवली में पुलिस के हत्थे चढ़े
कानपुर देहात,14 नवंबर 2024। शिवली कोतवाली ने पुलिस कार सवार दो युवकों को पांच किलो …