राज्यमंत्री ने वितरित किए टैबलेट व स्मार्ट फोन

छात्र-छात्राऐं टैबलेट एवं स्मार्ट फोन का अपनी पढ़ाई में करें उपयोग : राज्यमंत्री

सुनाद न्यूज टीम
8 मई 2022
कानपुर देहात।अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में आयोजित टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर रविवार को किया। इस मौके पर रसूलाबाद विधायक पूनम संखवार, जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक स्वप्रिल ममगाई, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता आदि ने भी प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने चयनित 450 छात्र/छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्ट फोन का वितरण किया। इस अवसर पर उपस्थित छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा में तकनीकी रूप से पढ़ाई में योगदान प्रदान करने हेतु छात्रों को टैबलेट एवं स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है ताकि वह पढ़ाई के साथ-साथ सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और इसके माध्यम से प्रधानमंत्री जी की डिजिटल इंडिया सोच को आगे बढ़ायें। उन्होने कहा कि सरकार छात्रों को अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्व है, उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राऐं इन टैबलेट एवं स्मार्ट फोन का उपयोग अपनी पढ़ाई एवं जानकारियों में ही लगाये। विधायक पूनम संखवार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं के पढ़ाई एवं जानकारियों हेतु टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण का कार्य किया है, इसका छात्र-छात्राऐं अपनी पढ़ाई में प्रयोग करें और नई-नई जानकारियां भी प्राप्त करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहा जैन ने छात्र/छात्राओं से कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये टैबलेट एवं स्मार्ट फोन का सद्प्रयोग करें और सरकारी एवं गैर सरकारी कालेज एवं विभाग के सम्बन्ध में गूगल पर जानकारी प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्जवल बनायें। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये टैबलेट एवं स्मार्ट फोन का प्रयोग शिक्षा की तकनीकी सशक्तिकरण में लगाये और उच्च स्तरीय शिक्षा में अच्छा प्रर्दशन करते हुए अपने माता-पिता, कालेज, जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन करें। जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी ने बताया कि आज जनपद के 450 छात्र/छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण किये गये।
कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, उप जिलाधिकारी अकबरपुर वागीश कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर उपस्थित रहे।

About sunaadadmin

Check Also

कानपुर देहात की नदियों में अगस्त तक आखेट की रोक

जनपद की सीमान्तर्गत बहने वाली सभी नदियों की जलधाराओं में 31 अगस्त 2024 तक मत्स्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *