ईवीएम वीवीपैट की सुरक्षा 24 घंटे होगी किसी प्रकार की लापरवाही ना हो-डीएम
कानपुर देहात 13 जुलाई 2023। लोक सभा चुनाव की अभी से तैयारी के लिए प्रशासन जुट गया है। डीएम नेहा जैन ने गुरुवार को ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। बेंगलुरु से आए एक हजार वीवीपैट के रखरखाव का निरीक्षण किया। साथ ही वीवीपैट आदि की सुरक्षा के लिए दिशा निर्देश मातहत अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि ईवीएम वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था 24 घंटे रहे तथा किसी प्रकार की लापरवाही ना होने पाए एवं सीसीटीवी कैमरे संचालित रहे। व साफ-सफाई की व्यवस्था दुरस्त रहे।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता, तहसीलदार अकबरपुर, नोडल अधिकारी ईवीएम वीवीपैट तथा निर्वाचन कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहे।