कानपुर देहात,12 जुलाई 2023। मैथा तहसील में सात वर्ष पूर्व स्थापना होने से पहले। मैथा के ग्रामीणों को दो तहसीलों में उपनिबंधक कार्यालय में रजिस्ट्री कराने के लिए अकबपुर व रसूलाबाद जाना पड़ता था। सात वर्ष से ग्रामीणों को मैथा,अकबरपुर व रसूलाबाद की दौड़ लगानी पड़ रही थी। उपनिबंधक कार्यालय का स्टांप पंजीयन स्वतंत्र प्रभार मंत्री रवींद्र जायसवाल मंगलवार शुभारंभ करेगे। जिससे तहसीलों अकबरपुर व रसूलाबाद की गणेश परिक्रमा से राहत मिलेगी।
वकीलों ने कहा उनके प्रयास हुए सफल
मैथा तहसील में उपनिबंधक कार्यालय की स्थापना के लिए पांच वर्ष से लगातार लायर्स एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ता आंदोलन चला रहे हैं।
अध्यक्ष भूपेंद्र यादव व महामंत्री कुलदीप तिवारी ने बताया कि वर्ष 2017 से अधिवक्ता हर तहसील दिवस पर आने वाले अधिकारियों को ज्ञापन देते चले आ रहे हैं। उपनिबंधक कार्यालय के उदघाटन की बात पता चलते ही अधिवक्ता गौरव त्रिवेदी,उमाकांत त्रिपाठी,जनार्दन सिंह,मनीष त्रिवेदी,पीसी वर्मा,अशोक त्रिवेदी,रणविजय सिंह,शारदा शुक्ला,अनुजपाल,देवेंद्र त्रिपाठी,मोनू पांडेय,रवि कमल,शिववीर सिंह,विवेक भदौरिया,कन्हैया गुप्ता,विजय नारायण दीक्षित,राजीव दीक्षित,शिवकुमार,लाल जी द्विवेदी,अमित प्रताप,खुशवंत,सुमित ने खुशी जताई है