शिवली,10 जुलाई 2023। श्रावण मास में जय मां शुम्बहा सेवा समिति मैथा के तत्वाधान में भक्त व कमेटी से जुड़े लोग शिव मंदिरों में बेल के ग्यारह सौ पौधे रोपेंगे। जिससे शिवालयों के आसपास वातावरण को अच्छा बनाने व परिसर को हरा भरा बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही भक्तों को बेलपत्र व बेल के फल भी उपलब्ध हो सकेंगे। मंदिरों में रुद्राभिषेक भी किया जाएगा। समिति के।अध्यक्ष सोमेश अवस्थी ने बताया कि मैथा के सत्येश्चर महादेव व गोपेश्वर महादेव में मंदिर में गूढ़ गूढ़ बेलपत्र के पौधे लगाकर रविवार को शुभारंभ किया गया। इस मौके पर राजेश त्रिपाठी,विवेक अवस्थी,गौरव त्रिवेदी,महेंद्र कुशवाहा,शेखर सांवरिया मौजूद रहे।
Check Also
बाबा भोले का निवास कैलाश
आओ जाने भोला बाबा के निवास कैलाश पर्वत के बारे में– कैलाश पर्वत 6714 मीटर …