शिवली,10 जुलाई 2023। कस्बे के जागेश्वर मंदिर में हर सावन में शाम को विधिवत झांकी सजाकर ॐ नमा शिवाय का जाप किया जा रहा है। ॐ नमा शिवाय समिति के तत्वाधान में प्रति वर्ष यह आयोजन होता है। कमेटी से जुड़े नीलू त्रिवेदी ने बताया कि 26 वर्षों से जागेश्वर मंदिर में हर सावन में ॐ नमा शिवाय जाप का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मनोज सविता,ओमी बाजपेई,सनोज।सविता,विष्णु,रामचन्द्र का भी सहयोग रहता है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुड़ते है। माना जाता है कि जागेश्वर शिवमंदिर के शिवलिंग स्वयं निकला था। इसीलिए इसको स्वंभू शिवलिंग कहा जाता है। इसी इसी शिवलिंग के नाम पर कस्बे के नामकरण शिवली हुआ है।
Check Also
बाबा भोले का निवास कैलाश
आओ जाने भोला बाबा के निवास कैलाश पर्वत के बारे में– कैलाश पर्वत 6714 मीटर …