धर्म और सत्य पर संकट के समय गीता प्रेस जैसी संस्थाएं करती है मानवीय मूल्यों व आदर्शों की रक्षा

लखनऊ,07 जुलाई 2023। गीता प्रेस गोरखपुर के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि जब धर्म और सत्य पर संकट आता है। तब गीता प्रेस जैसी संस्थाएं मानवीय मूल्यों और आदर्शों को पुनर्जीवित करने के लिए जन्म लेती हैं।हमने गुलामी की परंपराओं को पूरे आत्मविश्वास के साथ बदलने का काम किया है। देश की धरोहरों और भारतीय विचारों को उनका उचित स्थान दिलाने का प्रयास किया है। पीएम ने कहा कि गोरखपुर के गीता प्रेस का अनुभव अभिभूत कर देने वाला है। अपने शताब्दी वर्ष को पूरा कर चुका यह प्रकाशन न सिर्फ भारतवर्ष की सनातन संस्कृति का प्रतीक है। बल्कि देश के गौरवपूर्ण क्षणों का भी साक्षी रहा है। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल भी मौजूद रही।

About sunaadadmin

Check Also

बाबा भोले का निवास कैलाश

आओ जाने भोला बाबा के निवास कैलाश पर्वत के बारे में– कैलाश पर्वत 6714 मीटर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *