शिवली,06 जून 2023। तेतीस केवीए विद्युत उपकेंद्र शिवली में नए फीडर का भौसाना के नाम से शुभारंभ किया गया। नए फीडर का बुधवार को पूजन पाठ के बाद एसडीओ ईश्वर चंद्र तिवारी ने शुभारंभ किया। नए फीडर के बनने से बसेन,बिकरु,भौसना,भीटी,सुज्जनिवादा,मनोह,कीरतपुर सहित पैतालीस गांवों के लोगों को फायदा मिलेगा। अभी तक कस्बा।शिवली से मवैया,कस्बा शिवली,शोभन फीडर संचालित हो रहे थे।सभी फीडर पांच एमवीए ट्रांसफार्मर से संचालित किए जा रहे हैं। भौसना फीडर के शुभारंभ पर जेई इंद्रजीत पंडित,टीजीटू रमाकांत सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
राजू शुक्ला/सुनाद न्यूज