कानपुर देहात,04 जून 2023। रनियां के उमरन स्थित केमिकल फैक्ट्री में टैंकर में अचानक आग लग गई। उस समय टैंकर से केमिकल खाली किया जा रहा था। जिससे हड़कंप मच गया। जिससे टैंकर धू धू कर जल गया। आग को फैलने से रोकने के लिए दमकल गाड़ियां लगाई गई है। कुछ लोगों के झुलसने की खबर है। आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
Check Also
अवैध कब्जा वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही-डीएम
*सभी अधिकारी आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण स्वयं करें सुनिश्चित ।**कोई भी शिकायत …