कानपुर,01 जून 2023।बाबा अमरनाथ यात्रा हेतु जाने वाले बालटाल मार्ग पर पहली बार कानपुर की तरफ से भी लंगर लगाया गया है। अपने कानपुर महानगर की ओर से शीलू व मनोज आदि के संयुक्त रूप से सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया।
भंडारे का उद्घाटन शिवभक्त एमएलसी अरुण पाठक ने किया। वह पहली बार अमरनाथ बाबा के दर्शन करने गए हैं।
गीतेश अग्निहोत्री/सुनाद न्यूज