सुनाद न्यूज
कुलदीप गौड़
पुखरायां (कानपुर देहात)। सम्पूर्ण समाधन दिवस पर शनिवार को रामस्वरूप ग्राम उधोग पीजी कालेज के एमए के छात्र-छात्राओं ने ज्ञापन देते हुए परीक्षा में प्रवेश पत्र दिलवाने जाने की मांग की।
रामस्वरूप ग्राम उधोग पीजी कॉलेज एमए के छात्र -छात्राओं ने तहसील में शनिवार को पहुचकर ,एमडीएम प्रशासन गरिमा सिह को ज्ञापन देते हुए कहा कि, रामस्वरूप ग्राम उधोग पीजी कॉलेज में उन्होंने एमए प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था नियमानुसार फीस जमा की गई और कॉलेज के शिक्षकों के द्वारा रसीद के साथ परिचय पत्र भी जारी किया गया। इसके बाद नियमित रूप से ऑनलाइन शिक्षण कार्य सभी छात्रों करते रहे समय समय पर परीक्षा की तिथियो की घोषणा हुई। जब वार्षिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र लेने के लिए सभी लोग कालेज पहुचे तब विद्यालय के स्टाफ ने बताया कि पंजीकरण न हो पाने के कारण प्रवेश पत्र विश्विद्यालय से नही आए हैं। विधालय के शशिपाल ,गौरव, निशांत , अभिषेक कुमार, निधि, लक्ष्मी, मुस्कान, पारुल, सारिका आदि छात्र छात्राओं ने कहा कि अगर वह सब परीक्षा से वंचित रह गए तो उनका भविष्य अधर में लटक जाएगा। छात्र एवं छात्राओं ने वार्षिक परीक्षा कराए जाने के लिए प्रवेश पत्र दिलवाने जाने की मांग की है।