वित्तीय आंकड़ों पर डीएम ने जताई नाराजगी

 

जिलाधिकारी ने नगरीय निकाय द्वारा कराए गए कार्यों एवं नए कार्यों के प्रस्ताव के संबंध में की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत अपनी कार्ययोजना करें तैयार : जिलाधिकारी

कानपुर देहात 28 जून 2023।जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में नगरीय निकाय द्वारा कराए गए कार्यों की समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में हुई। बैठक में सर्वप्रथम पंद्रहवें वित्त आयोग के तहत प्राप्त धनराशि द्वारा नगर निकायों में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।इस दौरान केवल वित्तीय वर्ष 2023-24 से संबंधित वित्तीय आंकड़ों को पीपीटी पर दिखाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा खासी नाराजगी व्यक्त की गई और कहा गया सभी नगरीय निकाय न केवल वर्तमान वित्तीय वर्ष के संबंध में आंकड़े प्रस्तुत करें।वित्तीयबल्कि 15वें वित्त आयोग के तहत प्राप्त धनराशि का पिछले सभी वित्तीय वर्षों के आंकड़े प्रस्तुत करें। आगे जिलाधिकारी ने निर्देशित किया की राज्य वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से सर्वप्रथम पेंशन एवं वेतन का भुगतान किया जाए, यदि धनराशि शेष बचती है तो ही उसके द्वारा विकास परक कार्य कराएं जाएं, उन्होंने कहा वेतन पेंशन से संबंधित कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने सभी नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों से एमआरएफ सेन्टर के बारे में जानकारी ली, इस पर संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि एमआरएफ सेन्टर कुछ नगरीय निकायों में सक्रिय है, तथा कुछ में विद्युत कनेक्शन के कारण सक्रिय नही है, इस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीघ्र अतिशीघ्र विद्युत कनेक्शन कराया जाए। आगे जिलाधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के बारे में जानकारी ली गई, साथ ही सभी को निर्देशित किया गया कि सभी अधिशासी अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देंगे, कहीं पर भी जलभराव की समस्या नहीं होनी चाहिए, सभी पानी की टंकियों की सफाई समय-समय पर हो, साथ ही उसमें क्लोरीन का मिश्रण किया जाए, अपने-अपने क्षेत्रों में झाड़ी कटाई का कार्य जल्द ही कर ले। उन्होंने कहा आगामी 1 जुलाई से प्रारंभ हो रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत अपनी-अपनी कार्ययोजना बनाकर कार्यो को अवश्य कराना सुनिश्चित करायेंगे। उन्होंने कहा कि बरसात के दृष्टिगत जहां भी नाले की सफाई नहीं हुई है उसे शीघ्र करा ले, जिससे जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो, उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में वृहद वृक्षारोपण भी संपन्न किया जाएगा, जिसके तहत सभी लोग गड्ढा खुदवाने आदि की कार्यवाही समय से पूर्ण कर लें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों के संचालित गौशाला में गौवंशों के लिए हरा चारा, भूसा, पानी आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कर ले तथा गौशाला में जलभराव आदि ना हो, इस पर विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि अपने-अपने नगरीय निकाय में सौन्दरीकरण का कार्य अवश्य कराएं तथा खेल-कूद मैदान, पार्क आदि का भी निर्माण कराएं, जिससे की वहां के लोगों को सुविधा मिल सके। अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी बैठक में सभी अधिशासी अधिकारी अपने चेयरमैन के साथ आएंगे, जिससे नगर पालिका एवं नगर पंचायत में कराए जाने वाले कार्यो एवम् अन्य बिंदुओं पर विस्तार से वार्ता की जा सके।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ,अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत तथा निकाय से संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

About sunaadadmin

Check Also

सीडीओ के दिवस से गायब दो अधिकारी,लगेगी क्लास

मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील मैथा में सुनी जन समस्याएं एवं समस्याओं का कराया निस्तारण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *