मैथा,कानपुर देहात,28 जून 2023। बाल विकास परियोजना मैथा में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों की कार्यकत्रियों को मंगलवार को विकास खंड कार्यालय सभागार में प्रभारी सीडीपीओ सुमन लता यादव व यूनिसेफ से मो० गुफरान अहमद पीएचसी प्रभारी डा सिद्वार्थ पाठक स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी डा गजेन्द्र सिंह व ब्लाक क्वार्डीनेटर पूजा यादव ने दो चरणों में बैरी, बागपुर , काशीपुर व मारग सेक्टर की कार्यकत्रियों के साथ बैठक कर बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए चार माह चलने वाले संभव अभियान एवं संचारी रोग दस्तक अभियान , ग्राम स्वास्थ्य पोषण , स्वच्छता दिवस के बारे में विस्तार से बताया तथा अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष जानकारियां दी। मो०गुरूफान अहमद ने बताया अभियान जून से लेकर सितंबर तक चलेगा। इस बार संभव -3 अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत बच्चों की नामवर सूची गांव की आशा , एएनएम, ग्राम प्रधान व सम्बंधित कन्वर्जेंस विभागों के साथ साझा करेंगी। ऐसे बच्चों को स्वास्थ्य जांच के लिए ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस वीएचएसएनडी पर लेकर आयेंगी। जो बच्चे गंभीर होंगे, उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र भेजा जायेगा। इसी के साथ पहली तिमाही गर्भवती महिला का वजन व उंचाई मिटेंगी अगर महिला का वजन 45 किलो से कम है और ऊंचाई 145 सेमी से कम है तो गर्भवती महिला कुपोषित मानी जायेगी। यदि उस महिला के एमसीपी कार्ड में हीमोग्लोबिन 11 ग्राम से कम है तो एनीमिक श्रेणी में चिन्हित किया जायेगा और चिकित्सीय प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी। सीडीपीओ द्वारा सभी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया गया कि वह इस अभियान में पूर्णतः सहयोग प्रदान करें साथ ही बच्चों व गर्भवती महिलाओं का वजन 10 दिन के अन्तराल पर लेती रहें ताकि यह पता चल सके कि इनमें से कोई पोषण का शिकार तो नहीं हो रहा है। यदि हो रहा है तो उसे तुरंत उपचार दिलाया जाय। इसी के साथ उन्होंने बताया शेष सेक्टरों की कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण 30 जून शुक्रवार को होगा। इस मौके पर उमा त्रिपाठी, रीना द्विवेदी, सुनीता सिंह, किरन, सुनीता द्विवेदी, मीरा, अमन्तिका श्रीवास्तव, विजय लक्ष्मी, आशा, रेखा, संजू, संध्या वर्मा, सरला, निर्मला, रानी सहित बड़ी संख्या में कार्यकत्री मौजूद रहीं।
बृजबिहारी द्विवेदी/सुनाद न्यूज