आंगनवाड़ी केंद्र पर राशन सामग्री का वितरण किया गया

आंगनबाड़ी केंद्र पर बांटा गया पोषण युक्त ड्राई राशन व बरसाती मौसम में फैलने वाली बीमारियों के विषय में दी गई जानकारी 
बृज बिहारी द्विवेदी/सुनाद न्यूज
मैथा कानपुर देहात,26 जून 2023। सही पोषण- देश रोशन के उद्देश्य से मैथा विकासखंड के आंगनबाड़ी केंद्र माण्डा चतुर्थ पर टेक होम राशन योजना के तहत गर्भवती व धात्री महिलाओं एवं छोटे बच्चों को पोषण युक्त ड्राई राशन का वितरण किया गया। इस दौरान उपस्थित महिलाओं को पोषाहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।इस मौके पर केन्द्र संचालिका रीना द्विवेदी व सहायिका चन्द्रमुखी द्वारा बताया गया कि मुख्य रूप से यह कार्यक्रम कुपोषण से बचाने के लिए संचालित किया गया है जिसमें चना की दाल, चावल, सोयाबीन रिफाइंड तेल , गेहूं का दलिया लाभार्थियों को दिया जाता है। उन्होंने बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों की जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के मौसम में बैक्टीरिया और कीटाणुओं की चपेट में आने से बड़े, बूढ़ो के साथ बच्चे भी इस मौसम में बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं । इस मौसम में जरा सी लापरवाही कई बीमारियों को दावत दे सकती है । बरसात में वायरल फ्लू, मलेरिया, पेट की बीमारियां अधिक हो जाती हैं। इस मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है मच्छर काटने से होने वाली बीमारियों में तेज बुखार,ठंड लगना, सर्दी खांसी होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलकर इलाज करवाएं ।मच्छरों से बचने के उपाय करें‌ अपने घर के आस-पास गंदा पानी जमा न होने दें जहां मच्छर पनप सकें। इस मौके पर सुमन ,रोशनी ,सुधा ,पुष्पा, बीना ,रामप्यारी, खुशबू, पूजा, तारा ,रामादेवी ,लक्ष्मी , शिवकुमार , रामगोपाल, कल्लू, अक्षय, रवि, प्रेमशंकर, कल्पना , बंदना, संगीता, साधना सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।

About sunaadadmin

Check Also

राज्यमंत्री ने की महिला एवं बाल विकास विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा, दिये निर्देश  

सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपलब्ध हो मूलभूत सुविधायेंः राज्यमंत्री सैम-मैम बच्चों का चिन्हीकरण कर करायें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *