कानपुर देहात,25 जुलाई 2023। बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों का ग्रीष्मावकाश दो जुलाई तक बढ़ा दिया है। अब राज्य के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय तीन जुलाई से खुलेंगे। सचिव बेसिक शिक्षा ने इस संबंध में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही परिषदीय विद्यालय खुलने से पहले स्कूलों की साफ सफाई आदि को लेकर 30 दिसंबर 22 को जारी आदेश का अनुपालन कराने के निर्देश दिए हैं। इधर बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि यूपी सरकार की ओर से पहले 20 मई से 26 जून तक गर्मी की छुट्टियों का ऐलान किया गया था। हालांकि भीषण गर्मी के बीच बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए सरकार की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाश को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इस प्रकार गर्मी की छुट्टियों में 6 दिनों की वृद्धि हो गई है। अब सभी परिषदीय एवं बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित स्कूल 27 जून की जगह 3 जुलाई को खुलेंगे।