कानपुर देहात,25 जून 2023।बीएसए ने रसूलाबाद ब्लाक के दो शिक्षको को विभागीय पत्र को सोशल मीडिया पर वायरल करने पर नोटिस जारी की है। साथ अग्रिम आदेश तक वेतन रोकते हुए तीन दिन अन्दर स्पष्टीकरण तलब किया है।
रसूलाबाद ब्लाक के स्कूल सुजानपुर व दुदावर में तैनात दो शिक्षकों पर आरोप है। कि गुरूवार को एक विभागीय पत्र को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने बताया की अग्रिम आदेश तक वेतन रोकते हुए नोटिस जारी कर जबाब मांगा गया है।
Check Also
अवैध कब्जा वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही-डीएम
*सभी अधिकारी आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण स्वयं करें सुनिश्चित ।**कोई भी शिकायत …