शिवली,23 जून 2023।कोतवाली शिवली में शांति समिति की बैठक का आयोजन गुरुवार की शाम किया गया। बैठक में एसडीएम जितेंद्र कटियार ने कहा कि बकरीद का पर्व परंपरागत ढंग से मनाएं। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न होने दें। सीओ आशापाल सिंह ने कहा कि भाईचारे के पर्व मनाएं। इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह ने कहा कि माहौल खराब करने वालों से कड़ाई से निपटा जाएगा। ईओ मनीष कुमार ने कहा कि साफ सफाई मस्जिदों के आसपास कराई जाएगी। इस मौके इंस्पेक्टर क्राइम अब्दुल कलाम,कस्बा प्रभारी कृपाल सिंह,बिजली कर्मी रमाकांत,व्यापार मंडल अध्यक्ष रमाकांत अग्निहोत्री,इरफान अहमद,नूर मोहम्मद मौजूद रहे।
Check Also
योगी की राज्यमंत्री ने जब चलाया फावड़ा
कानपुर देहात,13 नवंबर 2024। रनियां विधानसभा अंतर्गत ग्राम रसूलपुर गोगूमऊ में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण …