संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान में विभागों का समन्वय जरूरी-डीएम

संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जनता का सहयोग अति महत्वपूर्ण-डीएम

कानपुर देहात 22 जून 2023।जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में आगामी एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग अभियान एवं 17 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक चलाये जाने वाले दस्तक अभियान की सफलता के लिये कार्ययोजना बनायी गयी।
मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व अभियान में शामिल विभागो के अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि सबसे पहले अभियान की सफलता हेतु समस्त प्रतिभागी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाना सुनिश्चित करायें।

27 जून तक समस्त विभाग अपनी कार्ययोजना करे प्रस्तुत
डीएम ने कहा कि आगामी 27 जून तक प्रत्येक दशा में समस्त विभाग अपनी कार्ययोजना मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि इस अभियान में जनता से सहयोग अति महत्वपूर्ण है।

आम जनमानस को जानकारी देकर करे जागरूक

नगर निकाय एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के वाहनों में पीए सिस्टम के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कर लोगों को संचारी रोग के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि ग्राम्य विकास के ग्राम स्तरीय अधिकारी को सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित कराया जाये कि मच्छर प्रजनन वाले क्षेत्रो/घरो को चिहिन्त करते हुये वहां पर साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई छटाई, नालियों की व्यवस्थित सफाई व मरम्मत एन्टी लार्वा छिड़काव आदि कार्य सुनिश्चित करायी जाये। अभियान में आंगबाड़ी कार्यकत्री व आशा संयुक्त रूप से गांव में भ्रमण कर संचारी रोगो के नियंत्रण हेतु जन जागरूकता लाये तथा लक्षणयुक्त मरीजों की सूची बनाकर उन्हें समुचित दवा उपलब्ध करायी जाय। उन्होनें कहा कि एक माह तक चलने वाले अभियान के तहत संचारी रोग नियंत्रण यथा बुखार टी0वी0 कोविड लक्षण, कुपोषित बच्चों, काला बाजार, फाइलेरिया आदि के सूची बनाते हुये लोगो को समुचित इलाज मुहैया कराया जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एके सिंह, संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक आदि उपस्थित रहे।

About sunaadadmin

Check Also

डॉक्टर एमके अंसारी ने शिवली के स्वास्थ्य शिविर में देखे मरीज

शिवली कस्बे के रामेश्वर पब्लिक स्कूल में सोमवार को निशुल्क स्वास्थ्य  कैंप का  किया गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *