लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में अधिकारी लाए प्रगतिः जिलाधिकारी
कानपुर देहात 20 जून 2023।जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कर-करेत्तर राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में मंगलवार को संपन्न हुई। इस बैठक में व्यापार कर, परिवहन, आबकारी, विद्युत, खनन, राजस्व विभाग के साथ, स्टाम्प सिंचाई, मण्डी विभाग आदि की समीक्षा की।
बाट माप, विद्युत, मंडी मे लक्ष्य के सापेक्ष कम राजस्व वसूली पाए जाने पर डीएम ने जताई नाराजगी
इस समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बाट माप, विद्युत, मंडी मे लक्ष्य के सापेक्ष कम राजस्व वसूली पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति हर हाल में करें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एसडीओ के साथ अभियान चलाकर चेकिंग करें, बड़े बकायेदारों के खिलाफ वसूली की कार्रवाई करें।
तहसीलों में कम वसूली करने पर डीएम ने जताई नाराजगी,कहा लापरवाह तहसीलदारों का वेतन न हो जारी
तहसीलों में कम वसूली करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि जो तहसीलदार राजस्व वसूली में लापरवाही करते है। उनका वेतन जारी न किया जाये।
लापरवाह ईओ को जारी की जाए नोटिस
नगर पंचायत एवं नगर पालिका में कम वसूली पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की, जिन नगर निकायों में कम वसूली की है उनको नोटिस जारी की जाये।
किसी भी दशा में न हो अवैध खनन,कार्रवाई करें
उन्होंने उप जिलाधिकारियों से यह भी कहा कि खनिज अधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ चेकिंग करके अवैध खनन व ओवर लोडिंग के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। किसी भी दशा में जनपद में अवैध खनन नहीं होना चाहिए यह आप लोग सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापारियों की सुविधा हेतु नगर निकाय के कार्यालय में जीएसटी पंजीयन, विद्युत, बाट माप, व्यापार दुर्घटना बीमा, मंडी, मुद्रा योजना आदि योजनाओं से संबंधित व्यापारियों हेतु कैंप लगाया जाए तथा इसका प्रचार-प्रसार भी किया जाए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, प्रभागीय वनाधिकारी एके द्विवेदी, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, आबकारी अधिकारी, परिवहन सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।