कानपुर देहात 19 जून 2023।जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय की उपस्थिति में जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनेजमेंट कमेटी की समीक्षा बैठक सोमवार को मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में नौ बिन्दुओ पर चर्चा की गयी। स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत शौचालय निर्माण हेतु पात्र लाभार्थियों को धनराशि निर्गत किये जाने पर चर्चा। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वितीय फेज के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में चयनित ग्रामों/ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना प्रस्तुतीकरण पर चर्चा, स्वच्छ सर्वेक्षण 2023-24 पर चर्चा। जनपद की क्रेडिट लिमिट में व्ययोंपरान्त गतवर्ष 2022-23 की अवशेष क्रेडिट लिमिट को दिनांक 01 अप्रैल 2023 से प्रारम्भिक अवशेष क्रेडिट लिमिट वित्तीय वर्ष 2023-24 में नियमानुसार व्यय पर चर्चा, ग्राम पंचायत विकास योजना में ठोस तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के वित्त आयोग के कार्यों की कार्ययोजना पर चर्चा। अन्त्येष्टि स्थल निर्माण की समीक्षा। कामन सर्विस सेन्टर निर्माण पर चर्चा। पंचायत घर निर्माण पर चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत बारा एवं तिंगाई में आरआरसी की प्रगति में शून्य प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही ग्राम सचिव आशुतोष सिंह को पदीय दायित्वों का संचालन एवं अपने कार्यों में शिथिलता के दृष्टिगत निलम्बित किये जाने हेतु निर्देशित किया। ग्रामीण स्तर पर व्यवहार परिवर्तन हेतु नुक्कड़ नाटक व पपेट शो आदि कराया जाना सुनिश्चित करें, जिससे ग्रामीणों के मध्य जागरूकता बढ़े। कार्ययोजना में स्वच्छता किट को भी सम्मिलित किया जाए, जिससे ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता कर्मियों को साफ सफाई कार्य में सुविधा हो। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में शौचालय अवश्य बनाए जाएं।इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी अन्य स्वच्छता समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
Check Also
सीडीओ के दिवस से गायब दो अधिकारी,लगेगी क्लास
मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील मैथा में सुनी जन समस्याएं एवं समस्याओं का कराया निस्तारण …