कानपुर के उर्सला अस्पताल में चार साल के बच्चे को इलाज न मिलने के मामले में डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने लापरहवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, डीएम ने जांच कमेटी गठित कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
उर्सला में गुरुवार को चार साल के मासूम को इलाज न देने और मां को घंटों भटकाने का मामला डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया है। उन्होंने ट्वीट कर उर्सला के निदेशक को लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही उर्सला में दोबारा ऐसा न हो इसके लिए अस्पताल प्रशासन को सजग रहने के निर्देश दिए हैं।
वहीं शुक्रवार को डीएम नेहा शर्मा ने मामले में जांच कमेटी गठित कर दी। कमेटी ने उर्सला पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इस मामले में उर्सला के निदेशक दो वार्ड ब्वाय को पहले ही निलंबित कर चुके हैं। लापरवाही बरतने पर ड्यूटी डॉक्टर डॉ. केएन कटियार, डॉ. प्रवीण कुमार सक्सेना और फार्मासिस्ट सत्येंद्र सिंह और संजय यादव के खिलाफ कार्रवाई के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक को भी लिखा है।