एसपी बीबीजीटीएस की ततपरता व रणनीति से हुआ घटना का सटीक खुलासा
कानपुर देहात,09 जून 2023।घटनाक्रम के मुताबिक आगरा के सराफा कारोबारी मनीष सोनी तीन दिन पहले चांदी लेकर फतेहपुर से आगरा जा रहे थे। भोगनीपुर के दरोगा चिंतन कौशिक व हेडकांस्टेबल रामशंकर ने औरैया सीमा में व्यापारी को रोककर चांदी छीन ली। व्यापारी के मुताबिक उसने बुधवार को औरैया पुलिस को घटना की सूचना दी।
देर रात बाइक से छापामार ढंग से एसपी पहुंचे थाने
एसपी औरैया चारु निगम की सूचना पर कानपुर देहात एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने गुरुवार की देर रात बाइक से भोगनीपुर इंस्पेक्टर के सरकारी आवास छापामार स्टाइल में पहुंचे। और व्यापारी से छीनी गई चांदी बरामद कर ली।औरैया पुलिस आरोपी इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह व दरोगा चिंतन कौशिक को हिरासत में लेकर लौट गई। फरार हेड कांस्टेबल रामशंकर की तलाश की जा रही है। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि औरैया एसपी से मिली जानकारी पर देर रात इंस्पेक्टर के आवास से पचास किलो चांदी बरामद हुई है। तीनों पुलिस कर्मियो पर विभागीय करवाई की जाएगी।
एसपी ने बचाई पुलिस की लाज
भोगनीपुर पुलिस के कारनामें से भले ही किरकिरी पुलिस की हुई हो। लेकिन एसपी बीबीजीटीएस ने लूटी चांदी बरामद कर आरोपी इंस्पेक्टर व दरोगा को औरेया पुलिस को भी सौंप दिया।बताया जाता है कि एसपी की सक्रियता से पूरे मामले का खुलासा हो सका।