छात्रों ने दी आमरण अनशन की धमकी
सुनाद न्यूज
कुलदीप गौड़
पुखरायां ।कस्बे के रामस्वरूप ग्राम उधोग पीजी कालेज में एमए के 93 छात्रों का पंजीकृत नही हो पाने के कारण प्रवेश पत्र जारी नही किये गए जिससे पूरा सत्र बेकार हो गया नाराज छात्र छात्राओं ने विद्यालय के मुख्य गेट पर खड़े होकर विरोध जताया,वही पर कुलपति के नाम पत्र लिखकर हस्ताक्षर किय गये जिसमें समाधान न होने पर विश्वविद्यालय परिसर में आमरण अनशन बैठने की चेतावनी दी।
स्थानीय रामस्वरूप ग्राम उधोग पीजी कालेज के एमए प्रथम के छात्र निशांत , यश शुक्ला, गौरब सिह, अभिषेक सिह ,अतुल कुमार, अजय कुमार ,रवि कुमार, मीनाक्षी ,गौरी ,निधि, गरिमा देवी औऱ नाजिया खान आदि सहित सभी छात्रों ने बताया कि, अर्थशास्त्र के 43 और हिन्दी के 50 छात्र छात्राओं ने विद्यालय में प्रवेश लिया था जिसकी फीस बैंक के माध्यम से जमा की गई थी और उसकी मिली थी। सभी छात्र छात्राओं को विधालय से परिचय पत्र भी जारी किया गया था। वह लोग ऑनलाइन और जब से विद्यायल के क्लास शुरू हुई तब से यहां पहुचकर पढ़ाई करते थे जब परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र लेने के लिए सभी लोग आए तो कहा गया कि उनका पंजीकरण नही होने के कारण परीक्षा में शामिल नही हो सकते हैं जिसको लेकर सभी छात्र कालेज के मुख्य गेट पर खड़े हो गए और विरोध जताया। छात्रों ने छत्रपति महाराज विश्विद्यालय के कुलपति के नाम पत्र लिखकर हस्ताक्षर किये जिसमें भविष्य संरक्षित करते हुए समाधान कर परीक्षा में शामिल किये जाने किय मांग की गई। छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा नही हुआ तो सभी लोग विश्विद्यालय में आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर हो जाएगें। शनिवार को सभी छात्रों ने एसडीएम अजयकुमार राय को भी शिकायती पत्र देने को कहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मुकेशचन्द द्विवेदी ने कहा कि अभी तक यूनिवर्सिटी में छात्र का नाम एक बार पंजीकृत होता था कक्षा स्थान्तरण पर फीस जमा हो जाया करती थी इस बार एमए के भी रजिस्ट्रेशन कराने की जानकारी अन्तिम तारीख को ही हो सकी जिसके कारण एमए प्रथम के 93 छात्रों का पंजीकरण नही हो सका। दूसरा विकल्प निकलने पर वह परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।