शोभन आश्रम में राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला व पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने कार्यकर्ताओंके साथ टिफिन पर की चर्चा

सनातन धर्म की रक्षा व बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए चुने भाजपा सरकार — पूर्व सांसद अनिल शुक्ल

मैथा कानपुर 06 जून 2023। मंगलवार को शोभन आश्रम में महिला कल्याण बालविकास एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला व पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शोभन आश्रम में देवी देवताओं व गुरूजनों के दर्शन कर लोक कल्याण का आशीर्वाद मांगा। दर्शन के उपरांत आश्रम परिसर में ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने घर से साथ में लाये टिफिनों को आपस में सामरिक समरसता के तहत बदलकर खाया। पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने से सामाजिक समानता व आपसी भाईचारा बढ़ता है। भाजपा सरकार सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के तहत काम करती है। उन्होंने भाजपा की डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि राम जन्मभूमि पर विशाल मन्दिर का निर्माण शुरू है जो 2024 तक पूर्ण हो जायेगा। कश्मीर में धारा 370 व 35 ए हटाकर कश्मीरियों को बसाने व उन्हें जमीन खरीदने व्यापार शुरू करने का अधिकार दिलाया। मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक जैसे कानून से आजादी दिलाई। जेनरेटिक दवाइयां लाकर अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियों की मंहगी दवाइयों पर लगाम लगाकर गरीब तबके को फायदा पहुंचाया।नयी शिक्षा नीति के तहत सबको पढ़ने आगे बढ़ने का अवसर दिया। मुद्रा योजना के तहत 45 करोड़ से ज्यादा बैंक खाता खुलवाये जिससे लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से सीधा पैसा लाभार्थियों के खाते में आ रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सनातन धर्म की रक्षा व बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए भाजपा को ही वोट करें। राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने भी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला । उन्होंने आस्था का केंद्र शोभन आश्रम को पर्य टन स्थल घोषित करवाने की बात कहते हुए बताया कि पर्यटन मंत्री को पत्र लिखा है। इस मौके पर रविशशि द्विवेदी, बउआ पांडेय, मौजी अग्निहोत्री, टीटू शुक्ला, संजय सिंह चन्देल,भानु द्विवेदी, राजाबाबू अग्निहोत्री, विनय अवस्थी, शशिकांत अग्निहोत्री, अंकित द्विवेदी , अशीष अग्निहोत्री, विजय लक्ष्मी, निर्मला त्रिपाठी, सारिका, मुकेश राठौर, राकेश यादव , घनश्याम त्रिवेदी , सियाराम कमल मौजूद रहे।

बृजबिहारीद्विवेदी/सुनाद न्यूज

 

About sunaadadmin

Check Also

भाजपा सरकार पूरे कर रही अपने वादे-केशव

कानपुर देहात,13 नवंबर 2024।उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर देहात के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *