कानपुर देहात,05 जून 2023। करीब ढाई माह पहले तहसील मैथा की बाउंड्रीवाल के पास मिट्टी में दबे में अज्ञात 35 वर्षीय युवक के शव के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस इस अज्ञात युवक के हत्या कर फेंके गए मामले का अभी तक खुलासा नही कर पाई है।
मैथा तहसील के नायब तहसीलदार मनोज कुमार रावत ने बताया कि 14 मार्च को तहसील की बाउंड्रीवाल के पास से दुर्गंध आने पर जब देखा तो मिट्टी में शव दबा दिखाई पड़ा। उन्होंने बताया कि लगता कि हत्या कर छिपाने के उद्देश्य से शव बाउंड्रीवाल के समीप गाड़ दिया। पोस्टमार्टम में हत्या कारण शाक एंड हेमरेज बताया गया है। ढाई माह बाद अब अज्ञात हत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि युवक की हत्या के खुलासे के प्रयास किए जा रहे हैं। शीघ्र खुलासा किया जाएगा।
Check Also
दिल्ली से गांजा लाए शिवली में पुलिस के हत्थे चढ़े
कानपुर देहात,14 नवंबर 2024। शिवली कोतवाली ने पुलिस कार सवार दो युवकों को पांच किलो …