कानपुर देहात,04 जून 2023 मैथा तहसील सभागार में आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण द्वारा कार्यशाला का आयोजन तहसीलदार सुभाष चंद्र यादव की अध्यक्षता में किया गया जिसमें क्षेत्रीय प्रधानों व राजस्व कर्मियों ने भाग लिया । आपदा विशेषज्ञ अश्वनी वर्मा ने बताया कि किसी भी प्राकृतिक आपदा के दौरान कम से कम जन और धन हानि हो इसके लिए सभी को प्रयास करने चाहिए । विशेषज्ञ अश्वनी वर्मा ने बचाव के तरीके बताते हुए कहा कि गर्म हवाओं से बचने के लिए खिड़की को रिफ्लेक्टर जैसे एल्युमिनियम पन्नी ,गत्ते से ढक कर रखें ताकि बाहर की गर्मी को अंदर आने से रोका जा सके। खिड़कियों व दरवाजों पर जिनसे दोपहर में गर्म हवाएं आती हैं ,पर्दे लगाकर रखना चाहिए । ठंडक प्रदान करने वाले पेय पदार्थ पियें । सफेद या हल्के रंग के कपड़े पहनें । सिर पर गीला कपड़ा व शरीर ढककर बाहर निकलें।प्यास की इच्छा न होने पर भी बार-बार पानी पिएं। इसी तरह बाढ़ आने के दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाने से बचें। नदी नाला तेज पानी के बहाव से दूर रहें। विद्युत पोल तथा टूटकर गिरे बिजली के तार से दूर रहें । पानी उबालकर पीएं या क्लोरीन की गोली का प्रयोग करें । विषधर प्राणियों से सचेत रहें तथा ताजा खाद्य पदार्थ ही खाएं । प्राथमिक उपचार किट एवं अन्य जरूरी सामान (छाता, टार्च, सूखा खाद्य सामग्री ) सदैव अपने पास रखें । स्थानीय सरकारी विभागों के अधिकारियों तथा बाढ़ कंट्रोल रूम के फोन नंबर की जानकारी रखें ।वज्रपात होने व भूकंप आने की स्थिति में क्या करें, की विस्तृत जानकारी विशेषज्ञ द्वारा दी गई । अग्निशमन विभाग से विशेषज्ञ जितेंद्र सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि खुले में बीड़ी, सिगरेट न फेंकें , चूल्हा की गर्म राख को घूरा में न फेकें। इसी के साथ अग्निकांड की घटना होने पर तत्काल अग्निशमन विभाग, नजदीकी थाना व तहसील प्रशासन को सूचना दें जिससे आग पर काबू पाया जा सके। इस मौके पर कानूनगो सुरेंद्र सिंह, सुरेश यादव, लेखपाल अटल त्रिपाठी ,कल्पना गुप्ता,कामता प्रसाद, रिंकल सिंह चंदेल, राजाबाबू अग्निहोत्री, मुकेश राठौर सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
बृजबिहारी द्विवेदी/सुनाद न्यूज