जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील भोगनीपुर में सुनी फरियादियों की शिकायतें, त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये निर्देश
कानपुर देहात 3 जून 2023।जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में तहसील सभागार भोगनीपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।
तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 220 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया, इन शिकायतों में सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग की 108 शिकायतें प्राप्त हुई, विकास की 34 तथा पुलिस विभाग 32, चकबंदी 11, विद्युत 3, श्रम विभाग एक तथा अन्य 31 शिकायतें प्राप्त हुई।
डीएम ने एसडीएम को राजस्व।शिकायतें निपटाने के निर्देश
जिलाधिकारी द्वारा राजस्व विभाग की ज्यादा शिकायतें प्राप्त होने पर उप जिलाधिकारी भोगनीपुर महेंद्र कुमार को निर्देशित किया कि लेखपाल एवं सचिवों को अपने-अपने क्षेत्रों हेतु भ्रमण हेत रोस्टर बनाए तथा उसी के तहत प्रतिदिन भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुने एवं उसका निस्तारण कराएं इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिए, तहसीलदार से कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित सन्दर्भों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर निस्तारण कराया जाए । उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण हेतु दी गई है उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि निस्तारण के साथ-साथ लाभार्थी को संतुष्टी भी मिलनी चाहिए।
तहसील दिवस में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया तथा उपस्थित संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि लोगों की शिकायतों का निस्तारण शीघ्र करें तथा उन्हें योजनाओं से लाभान्वित कराएं तथा योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराएं।
लापरवाही पर श्रम विभाग के कर्मियों को लगाई लताड़
वहीं जिलाधिकारी द्वारा श्रम विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल में बैनर, रजिस्टर आदि न पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित, अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए श्रम विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी हेतु बैनर लगाने एवं रजिस्टर में लाभार्थियों का नाम अंकित करने हेतु निर्देशित किया एवं योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया तथा मजदूरों का श्रम कार्ड अवश्य बनाए जाने हेतु निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा भी पुलिस से संबंधित शिकायतों को सुना गया एवं उसके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह, उप जिलाधिकारी भोगनीपुर, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।