विद्यालयों को शत प्रतिशत 19 पैरामीटर्स के तहत कराएं काम-डीएम

कायाकल्प, लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई-डीएम

कानपुर देहात 1 जून 2023। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता की उपस्थिति में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में गुरुवार को आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम विद्यालयों के कायाकल्प की समीक्षा करते हुए अकबरपुर विकासखंड के अंतर्गत विद्यालयों में कायाकल्प की समीक्षा की गई, जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों को 19 पैरामीटर्स के अंतर्गत कायाकल्प से संतृप्त किया जाए, अकबरपुर के एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि विद्यालयों के कायाकल्प में किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए तथा शत प्रतिशत विद्यालयों को कायाकल्प से संतृप्त कराएं।

काम मे लापरवाही पर होगी कार्रवाई-डीएम

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि आपस में बैठकर कार्य योजना बनाकर विद्यालयों में बाउंड्रीवॉल फर्नीचर रैंप, बालक बालिका शौचालय आदि का पैरामीटर के तहत कार्यों को सुनिश्चित कराएं तथा रिपोर्ट को प्रस्तुत करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित निपुण भारत मिशन की समीक्षा बैठक की, उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत भाषा और गणित के जो भी लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं उन्हें प्राप्त कराने के लिए समस्त एकेडमिक रिसोर्स पर्सन शिक्षक संकुल और शिक्षकों को शत प्रतिशत प्रयास करने होंगे। निपुण भारत मॉनिटरिंग सेंटर द्वारा प्रत्येक कक्षा कक्ष पर नजर रखी जा रही है प्रत्येक शिक्षक का दायित्व है कि उनके कक्षा कक्ष पूरी तरह से रूपांतरित देखें अन्यथा की स्थिति में जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में निपुण लक्ष्य, शिक्षा संकुल आदि की भी समीक्षा की गई।
बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय, लेखाधिकारी शिवा त्रिपाठी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एसआरजी जिला समन्वयकों एवं जूम मीटिंग के माध्यम से सभी एडीओ पंचायत, खंड विकास अधिकारी आदि ने भी प्रतिभाग किया।

गीतेश अग्निहोत्री/सुनाद न्यूज

About admin

Check Also

योगी की राज्यमंत्री ने जब चलाया फावड़ा

कानपुर देहात,13 नवंबर 2024। रनियां विधानसभा अंतर्गत ग्राम रसूलपुर गोगूमऊ में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *