भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अंतरिक्ष में एनवीएस-01नेविगेशन उपग्रह को सोमवार को लॉन्च कर एक और मील का पत्थर स्थापित कर दिया है। यह भारतीय नौवहन सेवाओं की दूसरी पीढ़ी के उपग्रहों में से पहला है। उपग्रहों की एनवीएस श्रृंखला उन्नत सुविधाओं के साथ ‘नाविक’ प्रणाली को बढ़ाएगी।एनवीएस-01 में पहली बार स्वदेशी परमाणु घड़ी लगाई गई है।
Check Also
पीएम मोदी ने दीपज्योति को दुलराया
लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ …