शिवली,29 मई 2023। रनियां मैथा रोड पर सड़क हादसे में मरे बुजुर्ग निरंजन सिंह का शव सरैयां लालपुर रविवार को पोस्टमार्टम के बाद लाया गया। इस मामले में सोहन सिंह बलवंत कांड के वादी अंगद सिंह सहित छह पर हत्या का आरोप लगाकर रनियां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मृतक के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। और शव को दरवाजे पर रखकर गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। परिजनों की मांग व हंगामे की संभावना को देखते हुए सरैयां लालपुर गांव में कोतवाली शिवली,थाना रनियां,क्यूआरटी सहित पीएसी की तैनाती की गई है। मृतक के भाई सोहन सिंह ने कहा कि निरंजन की हत्या की गई है। हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव का अंतिम संस्कार नही किया जाएगा। मालूम हो कि बलवंत सिंह कांड के वादी व परिजन सरैयां लालपुर के ही रहने वाले है। गांव में तनाव दिखाई पड़ रहा है। जिसको लेकर पुलिस सावधानी बरत रही है। मृतक निरंजन के मामले में आरोपी पुलिस को अपने घरों में नही मिले।।सीओ आशापाल सिंह गांव में पहुंच गए है।इंस्पेक्टर जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को शव का अंतिम संस्कार परिजनों ने नही किया। कानून व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस बल गांव में तैनात है। परिजनों से बातचीत की जा रही है।
Check Also
दिल्ली से गांजा लाए शिवली में पुलिस के हत्थे चढ़े
कानपुर देहात,14 नवंबर 2024। शिवली कोतवाली ने पुलिस कार सवार दो युवकों को पांच किलो …