लापरवाही बरतने पर मैथा की दो कार्यकत्रियों की सेवा समाप्त

कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर दो आंगनबाड़ी कार्यकत्री व दो सहायिकाओं की मानदेय सेवा समाप्त

मैथा कानपुर देहात,28 मई 2023। जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव ने बताया कि केंद्र से सम्बंधित कार्यों में घोर लापरवाही बरतने एवं अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के सम्बन्ध में
प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी मैथा के द्वारा उपलब्ध कराई गई आख्या 18-05-2023 में मनमाने तरह से बिना अवकाश के केन्द्र पर अनुपस्थित रहने, केन्द्र संचालन में घोर लापरवाही बरतने तथा उक्त के सम्बन्ध में जारी पत्रों में कोई स्थिति स्पष्ट न करने व केन्द्र संचालन में पदेन कर्तव्यों के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी नेहा जैन के अनुमोदन के उपरांत मैथा परियोजना के आंगनबाड़ी केन्द्र शुक्लनपुरवा (बागपुर) की कार्यकत्री रश्मि सुधाकर व चम्पतपुर केंद्र की कार्यकत्री सुमन देवी तथा अरशदपुर द्वितीय (बटुइया ) की सहायिका शशिप्रभा व लम्हैरा केन्द्र की सहायिका अल्का की मानदेय सेवा समाप्त की गई है।

बृजबिहारी द्विवेदी/सुनाद न्यूज

About sunaadadmin

Check Also

राज्यमंत्री ने की महिला एवं बाल विकास विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा, दिये निर्देश  

सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपलब्ध हो मूलभूत सुविधायेंः राज्यमंत्री सैम-मैम बच्चों का चिन्हीकरण कर करायें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *