मैथा कानपुर देहात,27 मई 2023। जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव के कुशल पर्यवेक्षण व निर्देशन में मैथा विकास खण्ड में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों को पुष्टाहार का वितरण किया जा रहा है।
शनिवार को आंगनवाड़ी केन्द्र मांडा चतुर्थ की कार्य कत्री रीना द्विवेदी व सहायिका चन्द्रमुखी ने केंद्र पर पंजीकृत 07माह से 03 वर्ष बच्चे 03 से 06 वर्ष बच्चों व गर्भवती, धात्री महिलाओं को गेहूं का दलिया, चने की दाल , चावल , सोयाबीन रिफाइंड तेल का निर्धारित मात्रा में वितरण किया। इसी तरह आंगनवाड़ी केंद्र नहरीवरी रास्तपुर में संचालिका उमा त्रिपाठी ने भी पंजीकृत लाभार्थियों को राशन वितरित किया। संचालिका उमा त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिमाह के न्द्र पर राशन वितरण किया जाता है। वह किसी भी लाभार्थी को छूटने नहीं देंगी, कर्तव्य निष्ठा के साथ सभी पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करेंगी। इसी तरह आंगनवाड़ी केंद्र नुनारी बहादुर पुर में संचालिका रंजना व जोगीडेरा रास्तपुर में संजू देवी ने पोषाहार का वितरण किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव ने जरिये दूरभाष बताया कि कोई भी पात्र लाभार्थी पोषण सामग्री पाने से वंचित नहीं रहेगा । पोषाहार वितरण की मनीटरिंग लगातार मुख्य सेविकाओं व सीडीपीओ द्वारा की जा रही है। सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां प्रत्येक पात्र लाभार्थियों को पोषण सामग्री अवश्य वितरित करें। इसमें ज़रा भी शिथिलता व लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
बृजबिहारी द्विवेदी/सुनाद न्यूज