मंत्री जी ने बाल विकास एवं पुष्टाहार तथा महिला कल्याण विभाग की समीक्षा में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कानपुर देहात 27 मई 2023। महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उ०प्र० शासन व प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य द्वारा लोक निर्माण विभाग, माती में विभागीय अधिकारियो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
महिला कल्याण व बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में कुपोषित बच्चों के लिए मौसम के अनुसार जो रेसिपी उनको पसंद आए और उनके स्वास्थ्य के अनुकूल हो उसे खिलाने के लिए निर्देशित किया गया। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह आंगनवाडी कार्यकत्री से बच्चों को पसंद आने वाले रेसिपी के बारे में जानकारी प्राप्त करें। बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को समय से पोषण आहार वितरण किया जाए, स्वास्थ्य विभाग से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला प्रबंधक परीक्षण को टीमें स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों का भ्रमण कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं तथा बीमार बच्चों को चिन्हित कर जिला चिकित्सालय, व पोषण पुनर्वास केंद्र में उपचार हेतु भर्ती करें, जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा वन स्टॉप सेंटर संप्रेक्षण गृह व अन्य संस्थाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई व सभी योजनाओं के विषय में निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में लाभ ले रहे । लाभार्थियों के विषय में जानकारी दी। मंत्री द्वारा वन स्टॉप सेंटर व कौशल विकास प्रशिक्षण पर विस्तृत चर्चा की गई व स्टाफ को निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा भी माननीय मंत्री जी को विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
बृजबिहारी द्विवेदी/सुनाद न्यूज