पत्रकार के निधन पर रसूलाबाद में शोक सभा का आयोजन,पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

सुनाद न्यूज टीम

5 मई 2022

रसूलाबाद,कानपुर देहात एक सरकारी स्कूल में मिडडेमील में बच्चो को नमक रोटी की खबर चलाकर देश प्रदेश में चर्चा में आये मिर्जापुर के पत्रकार पवन जायसवाल की असाध्य बीमारी से लड़ते हुए बृहस्पतिवार को वाराणसी के एक निजी अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गए। पत्रकार साथियो ने प्रदेश के मुख्य मंत्री से मृतक पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी व भरण पोषण के लिए आर्थिक मदद देने की मांग की ।
रसूलाबाद में पत्रकार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष गुप्ता की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर साथी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से परिवारीजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना के साथ विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित की ।प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष गुप्ता ने शायर कैफ़ी आज़मी साहब की नज़्म ,
“रहने को सदा दहर में आता नही कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नही कोई ”
सुनाकर माहौल को गमगीन कर दिया ।
पत्रकार कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने प्रदेश के मुख्य मंत्री से मृतक पत्रकार पवन जायसवाल की पत्नी को सरकारी सर्विष व भरण पोषण के लिए आर्थिक सहायता दिये जाने की मार्मिक अपील की ।
उल्लेखनीय है कि पवन जायसवाल के कैंसर पीड़ित होने की खबर पर प्रदेश के पत्रकार संगठनों पत्रकार साथियो राजनैतिक दलों के नेताओ ने उपचार हेतु सामर्थ्य अनुसार मदद भी की थी जिसमे समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की थी ।
शोक सभा के मौके पर एसपी द्विवेदी, सुरेंद्र मिश्रा,अमित पांडेय,मशरूफ नवाज, योगेंद्र यादव,दीपक दुबे,विशाल सिंह,रजनेश कुमार,अनुराग बाजपेई संजय मिश्रा,हरिश्चंद्र,राजकुमार तिवारी, रोहित पांडेय,अभिषेक श्रीवास्तव,निखिल चौरसिया,रमन सिंह,राहुल राजपूत आदि मौजूद रहे ।

About sunaadadmin

Check Also

मुख्यमंत्री ने छठ पर्व पर बधाई व शुभकामनाएं दी

लखनऊ: 06 नवम्बर, 2024।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ज ने छठ पर्व के अवसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *