मिशन शिक्षण संवाद के प्रदेश स्तरीय शैक्षिक चिंतन शिविर में जनपद कानपुर देहात के बेसिक विभाग के 5 शिक्षकों है हुआ सम्मान
कानपुर देहात, 24 मई 2023। मिशन शिक्षण संवाद का वार्षिक प्रदेश स्तरीय शैक्षिक चिंतन शिविर वाराणसी पब्लिक स्कूल केराकतपुर,वाराणसी में संपन्न हुआ।जिसमें उप शिक्षा निदेशक जैनपुर राकेश सिंह , बीएसए अरविंद कुमार पाठक बतौर अतिथि सम्मिलित होकर मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार के इस शैक्षणिक समूह की सराहना करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए मिशन शिक्षण संवाद के सभी सदस्य शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। तथा निपुण विद्यालय एवं निपुण प्रदेश बनाने के लिए मिशन शिक्षण संवाद के शैक्षणिक नवाचार को सार्थक बताया
कानपुर देहात के यह शिक्षक हुए सम्मानित
शैक्षिक चिंतन शिविर में विभिन्न जनपदों से आये शिक्षकों ने प्रतिभाग करते हुए अपने अपने विचारों को प्रस्तुत किया ।इस शैक्षिक चिंतन शिविर में अपने जनपद कानपुर देहात से कृष्ण बिहारी अग्निहोत्री,स अ, मॉडल ups सरैयां लालपुर, मैथा ,आलोक श्रीवास्तव,स अ UPS सुखसौरा, मलासा , प्रीति शर्मा, प्र अ, PS करसा, सरवनखेड़ा , रश्मि इं प्र अ, Comp स्कूल स्योंदा, सरवनखेड़ा ,और गरिमा चंदेल स अ, PS चंद्रावल किशनपुर , मैथा ने प्रतिभाग किया । इन सभी 5 शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान सम्मानित किया गया ।