काम में लापरवाही पर विद्युत जेई मैथा से डीएम ने स्पष्टीकरण किया तलब

रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति की जाए सुनिश्चित- जिलाधिकारी

कानपुर देहात 23 मई 2023। डीएम नेहा जैन की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की मासिक समीक्षा बैठक मंगलवार को सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई।समीक्षा बैठक मे राजस्व वसूली/बकायेदार उपभोक्तओं पर कार्यवाही/रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति, गर्मी एवं तेज धूप, के दृष्टिगत व्यवस्थाओं एवं अन्य बिन्दुओ पर चर्चा की गयी।

 

विद्युत सखी के माध्यम से विद्युत कनेक्शन से छूटे हुए घरों को विद्युत कनेक्शन से किया जाए आच्छादित- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत कनेक्शन से छूटे हुए घरों को बीसी सखी के माध्यम से प्रत्येक घर में अवश्य विद्युत कनेक्शन कराया जाए इसमें लापरवाही न की जाए, तथा बीसी सखी को प्रत्येक कनेक्शन हेतु उन्हें निर्धारित धनराशि भी समय से दी जाए।

तेज गर्मी के चलते ट्रांसफार्मर के आसपास कूड़ा न हो जमा

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्मी एवं तेज धूप के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर विद्युत तार जहां कहीं ढीले हैं उन्हें टाइट किया जाए एवं नगरीय एवं ग्राम स्तर पर ट्रांसफार्मरों के निकट कूड़ा आदि एकतरा ना किया जाए तथा जहां कहीं ट्रांसफार्मरों के निकट कूड़ा एकत्र है उसे तत्काल हटाया जाए तथा लोगों को सतर्क किया जाए कि ट्रांसफार्मरों के निकट कूड़ा आदि ना डाले। क्योंकि आग लगने का खतरा रहता है, उन्होंने कहा कि मौसम को देखते हुए इस समय आंधी आदि का खतरा रहता है इसलिए विद्युत लाइनों के तार जो पेड़ों के निकट है उन्हें छटाई की जाए।

विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण समय से किया जाए

उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण समय से किया जाए, जिलाधिकारी ने विद्युत के सभी जेई को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों की समस्याओं को सुनें एवं उनसे मधुर व्यवहार रखें तथा उन्हें परेशान ना किया जाए। वही विद्युत जेई मैथा मेहराज अहमद द्वारा लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी नगरी क्षेत्रों में संचालित एमआरएफ सेंटर आदि सरकारी कार्यालयों भवनों में विद्युत कनेक्शन एवं विद्युत मीटर अवश्य लगाए जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि उपभोक्ताओं को रोस्टर के अनुसार विद्युत सप्लाई उपलब्ध कराई जाए, उपभोक्ताओं को बिल समय से निकालकर दिया जाए, जिससे कि वह समय से बिल का भुगतान कर सकें, वहीं उन्होंने कहा कि बड़ी आरसी की वसूली सत प्रतिशत की जाए।
बैठक में अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, विद्युत अधीक्षण अभियंता एसके वर्मा, विद्युत विभाग के अधिकारियों आदि उपस्थित रहे।

About sunaadadmin

Check Also

योगी की राज्यमंत्री ने जब चलाया फावड़ा

कानपुर देहात,13 नवंबर 2024। रनियां विधानसभा अंतर्गत ग्राम रसूलपुर गोगूमऊ में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *