जी20 समिट-पाक चीन की बाउंसर पर भारत ने जड़ा छक्का

भारतीय कूटनीति के आगे पाक व चीन पानी पानी हो गए हैं। भारत ने जी-20 समिट जम्मू कश्मीर में कराकर इन दोनों देशों की बाउंसर पर सीधा छक्का जड़ दिया। विश्व भर में दोनों देश जम्मू कश्मीर को लेकर दुष्प्रचार करने में लगे रहते है। अब इस सम्मेलन से इनकी पोल खुल गई है।
जम्मू-कश्मीर में जी-20 पर्यटन कार्यसमूह (टीडब्ल्यूजी) की तीसरी बैठक में भारत ने चीन और पाकिस्तान को अपनी कूटनीतिक ताकत का अहसास करा दिया। बैठक से पूर्व चीन की धौंस और पाकिस्तान के दुष्प्रचार से बेअसर दुनिया के 17 ताकतवर देशों के 60 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। यूरोपीय यूनियन सहित इन देशों का बैठक में भाग लेने का अर्थ है कि इनके लिए जम्मू-कश्मीर अब विवादित मुद्दा नहीं है।

संकलन-सुनाद न्यूज टीम

About sunaadadmin

Check Also

आईसीसी अब जय शाह के हाथ

आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह(36) होगे। उनको निर्विरोध चेयरमैन चुना गया। एक दिसंबर को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *