लेख
हर तरफ तेरा जलवा-देश से लेकर विदेश तक मोदी का बज रहा डंका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों विदेश दौरे पर है। जी-7 देशों में भारत की धमक अलग से दिखाई पड़ रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तो मोदी से यहां तक कह दिया। कि उनके आटोग्राफ लेंगे। इसी तरह जब रविवार को पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुचे तो वहां के पीएम जेम्स मरापे ने उनके पैर छूकर स्वागत किया। साथ ही वर्षो से चली आ रही रात को स्वागत न करने की परंपरा को भी तोड़ दिया। सोमवार को फिजी सरकार ने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान कंपैनियन आफ द आर्डर आफ फिजी से भी सम्मानित किया गया। पीएम मोदी का इस तरह का स्वागत पहली बार नही हो रहा है। उनकी नीतियों से दुनियां के तमाम देशों को उम्मीदें है। भारत सरकार जरूरतमंद देशों की मदद के लिए समय समय आगे आती रहती है। कोरोना काल में देश वासियों को टीका निशुल्क उपलब्ध करवाया। बल्कि दुनिया के तमाम देशों को टीका देकर भारत की विश्वबन्धुत्व की नीति का पालन किया। देश मे भी मोदी की नीतियों का लोहा माना जाता है। तीन वर्ष पूर्व जम्मू कश्मीर से धारा 370 की विदाई से वहां अमन चैन बढ़ा है। अब तो वहां ग्लोबल मीट जी 20 समिट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दुनिया भर के जनप्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। जिससे पूरी दुनिया में पड़ोसी मुल्क की पोल खुलेगी। बल्कि कश्मीर पर बेलगाम बोलने वालों पर भी हकीकत की लगाम लगेगी। ऐसा मोदी के कड़े फैसले लेने वाली सरकार के समय ही संभव है। जनधन योजना,पीएम आवास योजना,किसान सम्मान निधि,अन्न वितरण योजना से लोगों को सहूलियतें मिली हैं। सरकार देशी व विदेशी मामलों में सभी विषयों में प्रथम श्रेणी में पास होती दिखाई पड़ रही है। हालाकि कई योजनाओं को और बेहतर बनाने की जरूरत है। जिनके प्रति मोदी सरकार को और मेहनत की जरूरत है।
गीतेश अग्निहोत्री,पत्रकार