बृजबिहारी द्विवेदी/सुनाद न्यूज
मैथा,कानपुर देहात,20 मई 2023। शनिवार को क्षेत्र के राम जानकी महाविद्यालय असई बैरी में हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट के मेधावियों का प्रतिभा अलंकरण समारोह अनिल शुक्ल वारसी प्रतिभा शुक्ला फैन्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभा शुक्ला राज्यमंत्री महिला कल्याण, बालविकास एवं पुष्टाहार विभाग , विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी एसडीएम जितेंद्र कटियार व खण्ड विकास अधिकारी महिमा विद्यार्थी ने जनपद के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।
इन विद्यालयों के मेधावियों को किया गया सम्मानित
जिसमें प्रखर प्रतिभा इण्टर कालेज, पवन तनय पब्लिक इण्टर कालेज रंजीतपुर, सार्वजनिक इण्टर कालेज सुनवर्षा , बजरंग उच्च माध्यमिक विद्यालय भेवान, ले० कर्नल शिवनाथ सिंह इण्टर कालेज रंजीतपुर, श्रीश्री 1008 स्वामी रघुनंदन स्वरूप जी महाराज इण्टर कालेज , श्री कन्हैयालाल बाबूराम इण्टर कालेज शिवली , ताराचन्द्र इण्टर कालेज शिवली , जय जागेश्वर इंटर कालेज शिवली, एल के मिशन स्कूल कल्याण पुर , प्रभात पब्लिक स्कूल मंधना, बागपुर इंटर कालेज , सार्वजनिक मैकूलाल इंटर कालेज मकरंदपुर बंथा, लल्ला प्रसाद बनवारी लाल इंटरकालेज भाऊपुर, चन्द्र विद्या मंदिर इंटर कालेज देवीपुर, आर्य भट्ट इंटर कालेज मंगलपुर के मेधावी शामिल हैं। जिन्हें मेडल ,शील्ड, प्रमाण पत्र , माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ उपरोक्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
सभी युवा मन लगाकर पढाई करें,सकारात्मक रहे-प्रतिभा शुक्ला
मुख्य अतिथि प्रतिभा शुक्ला ने हाईस्कूल व इण्टर मीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले मेधावियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा मां सरस्वती आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करें आप लोग अपने जीवन में अभूतपूर्व सफलता अर्जित करते हुए मानव सेवा में अपना योगदान दें।
सफलता के लिए नियमबद्ध,कड़ी मेहनत जरूरी-अनिल वारसी
पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने कहा कि विद्यार्थी अन्य विद्यार्थी के टापर बनने पर सोचता है कि उसने यह सफलता रातोरात हासिल की है। या उसकी किस्मत अच्छी होने से यह मुकाम हासिल हुआ है उनका यह सोचना ग़लत है क्योंकि सफलता किसी को एक झटके में नहीं मिलती लेकिन लगातार प्रयास करते रहने पर जरुर मिलती है। सफलता उन्हीं को मिलती है जो अपना लक्ष्य निर्धारित करते हैं तथा लगातार प्रयासरत रहते हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य पारस नाथ शुक्ला, अमर सिंह यादव, शक्तिशरण मिश्रा, नवीन तिवारी, टीटू शुक्ला,सौरभ अवस्थी, आशीष अग्निहोत्री, गौरव मिश्रा, घनश्याम त्रिवेदी, ललित यादव, अर्चना श्रीवास्तव, भानू द्विवेदी, कोआर्डिनेटर डा भानुप्रताप सिंह, आशीष दीक्षित, देवदत्त बाजपेई, निम्मी दीक्षित, उपमा दुबे, शिखा शुक्ला, राजकिशोर तिवारी, हरि प्रकाश त्रिपाठी , डा अर्चना द्विवेदी, रिषी स्वर्णकार, विकास वर्मा, सूरज सिंह, रमारमन मौजूद रहे।