दो हजार रुपये के नोट अब बाजार से हटते जाएंगे। जो नोट बैंकों के पास जमा हो जाएंगे। वे दोबारा जारी नहीं होंगे। इस तरह वे चलन में दोबारा नहीं आएंगे और पूरी तरह हट जाएंगे।
रिजर्व बैंक अब दो हजार रुपए के नए नोट नही छाप रहा है। साथ ही पुराने नोट वापस ले रहा है।
रिज़र्व बैंक के अनुसार दो हजार रूपये का नोट लीगल टेंडर तो रहेगा। लेकिन सरकुलेशन से होगा बाहर। दो हजार के नोट को बैंक में 23 मई से 30 सितम्बर 2023 तक जमा अथवा बदल सकते है एक बार में 10 नोट जमा होंगे।